Search

देर रात सीएम नीतीश कुमार ने शुरू की समाधान यात्रा, वाल्मीकिनगर पहुंचकर विकास कार्यों का लिया जायजा

Bagaha : बिहार के सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकल चुके हैं. सीएम ने यात्रा की शुरुआत बुधवार की देर रात की. कड़ाके की ठंड में बुधवार की शाम नीतीश कुमार वाल्मीकि नगर पहुंचे और रात में समाधान यात्रा की शुरुआत की. नीतीश कुमार ने वाल्मीकि नगर में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. इसे भी पढ़ें - उटपटांग">https://lagatar.in/if-the-outrageous-decision-is-challenged-in-the-court-the-cm-will-start-searching-the-genealogy-of-the-challenger-babulal/">उटपटांग

फैसले को न्यायालय में चुनौती दी जायेगी तो CM चुनौती देने वाले की वंशावली खोजने लगेंगे : बाबूलाल

 यात्रा के दौरान में मंत्री संजय झा और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे

सीएम के समाधान यात्रा के दौरान उनके साथ मंत्री संजय झा और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. सीएम सबसे पहले निर्माणाधीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर गए और वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. सीएम ने निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के मुआयना के बाद समाधान यात्रा का मकसद बताया.

सीएम लोगों से भी बात करेंगे 

सीएम ने बताया कि इस यात्रा के दौरान विभिन्न जगहों पर जाकर हो रहे विकास कार्यों की प्रगति को देखने के साथ-साथ लोगों की बातों को भी वो सुनेंगे. ताकी विकास कार्यों की जमीन स्तर तक पहुंच पाये. नीतीश कुमार ने कहा कि हमने समाज सुधार अभियान के दौरान कई जगहों पर जाकर लोगों से बातचीत की थी और विकास कार्यों का जायजा लिया था. शराबबंदी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है , शराबबंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों को निरंतर जागरुक और प्रेरित किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - 7">https://lagatar.in/misappropriation-of-7-crores-mess-in-the-use-of-dmft-funds-in-chatra/">7

करोड़ की हेराफेरी, चतरा में डीएमएफटी फंड के उपयोग में गड़बड़झाला

गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया

कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने गंडक बराज नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने गंडक नदी के डिस्चार्ज एवं जलस्तर की जानकारी ली. गंडक नदी के मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य वर्षों की तुलना में इस वर्ष गंडक नदी का जलस्तर काफी अच्छा है और पानी भी स्वच्छ है.मुख्यमंत्री ने बाल्मीकि व्याघ्र अभ्यारण्य का भी भ्रमण किया. इसे भी पढ़ें - सांसद">https://lagatar.in/sansad-adarsh-gram-yojana-the-village-which-was-adopted-in-2021-the-mp-never-reached-there/">सांसद

आदर्श ग्राम योजना : 2021 में जिस गांव को लिया था गोद, सांसद वहां कभी पहुंचे ही नहीं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp