Latehar : उत्क्रमित उच्च विद्यालय करकट में जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत शिक्षकों के लिए आयोजित 10 दिवसीय गैर आवासीय आईटीसी प्रशिक्षण आज संपन्न हो गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाना था. मास्टर प्रशिक्षक नीरज कुमार साव और तबस्सुम प्रवीण ने सभी शिक्षकों को कंप्यूटर संचालन, स्मार्ट क्लास के संचालन, लैब के समुचित उपयोग, इंटरनेट की मूलभूत जानकारी और छात्रों को कंप्यूटर सिखाने की विधियों से अवगत कराया. इस दौरान प्रशिक्षुओं के बीच कंप्यूटर से संबंधित पुस्तकें भी वितरित की गयीं. इसे भी पढ़ें : SC">https://lagatar.in/sc-grants-interim-bail-to-professor-ali-khan-investigation-will-continue-order-to-form-sit/">SC
से प्रोफेसर अली खान को अंतरिम जमानत, पर जांच जारी रहेगी, SIT गठित करने का निर्देश प्रशिक्षण के समापन पर सभी शिक्षकों ने कहा कि वे प्रशिक्षण में मिले अनुभवों और जानकारियों को अपने विद्यालय के बच्चों के साथ साझा करेंगे और उन्हें डिजिटल रूप से दक्ष बनाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों में उमा कुमारी, सुचिता मिंज, ज्ञान प्रभा मिंज, मीना देवी, फ्लोरा मिंज, पूनम क्लित्ता कुजूर, मंजू शांति आइंद, पंकज कुमार, प्रकाश, पवन कुमार, पवन कुमार यादव, महाभारत भगत, विनोद कुमार सिंह, सुरेंद्र महतो, रोहिणी लाल रजक, सुबेश्वर उरांव, जितेंद्र यादव, धनंजय कुमार और देवेंद्र कुमार दुबे सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं. इसे भी पढ़ें : दुर्गा">https://lagatar.in/cm-hemant-remembered-durga-soren-on-his-death-anniversary-paid-tribute/">दुर्गा
सोरेन की पुण्यतिथि पर CM हेमंत ने दी श्रद्धांजलि, कहा-झारखंड आंदोलन के स्तंभ थे दादा

लातेहार : शिक्षकों का 10 दिवसीय आईटीसी प्रशिक्षण संपन्न
