Latehar : बालूमाथ प्रखंड स्थित सीसीएल के मगध क्षेत्र के जीएम कार्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 125 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले में मुख्य रूप से मगध परियोजना के पीओ सदाला सत्यनारायण सहित सीसीएल कर्मी, आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर के कर्मी व ग्रामीण शामिल हैं. रक्तदान के बाद विभानाथ ने सभी को प्रमाण पत्र दिया.
विभानाथ ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मगध महाप्रबंधक नृपेन्द्रनाथ के दिशा निर्देशन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. यह रक्त जरूरतमंद लोगों की जान बचाने में काम आएगा. इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन समाज के हित में भी है. मौके पर परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण, माइंस मैनेजर राकेश कुमार, दिग्विजय कुमार, शंभूनाथ, राजीव सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment