Search

लातेहारः वज्रपात से 15 बकरियों की मौत

Latehar : लातेहार जिले के बालुमाथ में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से दो गरीब किसानों की 15 बकरियां मर गयीं. घटना बालुमाथ थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव की है. जानकारी के अनुसार, गांव के नरेश उरांव की पांच और ब्रह्मदेव लकड़ा की 10 बकरियों की मौत इस हादसे में हो गई. दोनों किसान रोज की तरह बकरियों को गांव से सटे चरागाह की ओर ले गए थे. इसी बीच अचानक मौसम ने करवट ली और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.

 बकरियां बारिश से बचने के लिए एक महुआ के पेड़ के नीचे खड़ी थीं. तभी अचानक वज्रपात हुआ और सभी 15 बकरियां चपेट मे आ कर झुलस गईं. मौके पर ही उनकी मौत हे गई. घटना के बाद से दोनों किसान बेहद मायूस और चिंतित हैं. नरेश उरांव ने कहा कि बकरियां ही उसकी आजीविका का एकमात्र साधन थीं. इतनी संख्या में बकरियों की मौत से वे पूरी तरह से टूट गए हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp