alt="" width="225" height="300" /> फिर दरवाजा को तोड़ने का प्रयास करने लगा. तभी डर से मैंने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलने के बाद राहुल मेरे से पानी मांगने के बहाने अंदर घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म किया और किसी को नहीं बताने तथा पता नहीं पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. आगे पीड़िता ने कहा कि गुरुवार सुबह इस बात की सूचना मुखिया को दिया गया पर न्याय नहीं मिल पाने के कारण महिला थाना लातेहार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस घटना की पुष्टि के लिए संवाददाता के द्वारा महिला थाना लातेहार के लैंडलाइन नंबर पर भी फोन लगाया गया लेकिन फोन की घंटी बजती रही पर फोन रिसीव नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें- किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-asked-for-a-bike-on-the-pretext-of-bringing-money-and-fled-complaint-filed/">किरीबुरू
: पैसा लाने के बहाने बाइक मांगी और फरार हो गया, शिकायत दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment