Latehar: कॉल ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा में आगजनी और गोलीबारी करने वाले उग्रवादियों के खिलाफ लातेहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के दो उग्रवादी अजय कुमार और उपेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक अमेरिकन मेड रायफल एक एसएलआर और एक देशी रायफल बरामद हुआ है. इसके अलावा भारी संख्या में कारतूस, पोस्टर समेत कई अन्य सामान बरामद हुआ है. लातेहार पुलिस ने मंगलवार की शाम जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें –पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, न्यायपालिका को विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए… यह गलत धारणा है
हाइवा में आगजनी और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था
लातेहार पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर की रात करीब एक बजे जिला के हेरहंज थाना क्षेत्रान्तर्गत लातेहार नवादा मुख्य सड़क के लात जंगल में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा तुबैद कोल माइंस से बालूमाथ कुसमाही साइडिंग के बीच चलने वाले पांच हाईवा को आग के हवाले कर दिया था. इसी दौरान एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इस कांड में शामिल उग्रवादी बन्दुवा जंगल के इलाके में दोबारा आगजनी एवं फायरिंग करने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए है. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम के द्वारा अभियान चलाया गया. इसी दौरान हेरहंज थाना अन्तर्गत बन्दुवा जंगल में पुलिस बल को देखते ही उग्रवादियों के द्वारा पुलिस बल को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई. जिसके बाद पुलिस बल के द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस बल को भारी पड़ता देख उग्रवादी फायरिंग करते हुए जंगल का लाभ लेते हुए अपना हथियार एवं गोली को झाड़ियों में फेंकते हुए भागने लगे, जिसमें से पुलिस बल के द्वारा खदेड़ कर घटना में शामिल दो उग्रवादी को पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें –PM मोदी से मिले CM हेमंत, खरगे व राहुल गांधी से भी की मुलाकात
Leave a Reply