Search

लातेहार : पेड़-पौधों के काटे जाने पर जताई गई चिंता समेत 2 खबरें

पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती : प्राचार्या Latehar: शहर के मोंगर रोड स्थि केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. पौधारोपण नयी शिक्षा नीति 20202 के तीन वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया था. मौके पर विद्यालय प्रबंधन व स्वयंसेवी संस्था अनंत सेवा के संयुक्त तत्वावधान मे एक सौ से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. मौके पर प्राचार्या देवनिसिया तिर्की ने कहा कि बिना पेड़-पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. लेकिन आज जिस अनुपात में पेड़ काटे जा रहे हैं, उस अनुपात में पेड़ लगाये नहीं जा रहे हैं, जो चिंताजनक है. आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से परेशान है और इसका प्रमुख कारण असंतुलित पर्यावरण है. प्राचार्या ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने की आवश्यकता है. एक पेड़ सौ पुत्रों के समान होता है. इसे भी पढ़ें :सरयू">https://lagatar.in/saryu-wrote-a-letter-to-cm-said-take-cognizance-on-ptr/">सरयू

ने सीएम को लिखा पत्र, कहा- पीटीआर पर संज्ञान लें

पेड़-पौधे लगाने की अपील

उन्होंने अपने घर एवं आसपास खाली क्षेत्रों में पेड़ लगाने की अपील छात्र व छात्राओं से की. कहा कि पेड़ न सिर्फ हमारी आवश्यकताओं को पूरा करता है वरन जीने के लिए ऑक्सीजन भी प्रदान करता है. मौके पर अंनत सेवा संस्था के जय कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य विवेक चंद्र श्रीवास्तव व मुकेश अग्रवाल ने भी पर्यावरण संतुलन के लिए पौधे लगाने एवं उसकी रक्षा करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न सिर्फ पर्यावरण को संतुलित करते हैं वरन प्राकृतिक आपदाओं में भी हमारी रक्षा करते हैं. दूसरी खबर

फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/29rc_m_189_29072023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> खेल से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : शितमोहन मुंडा Chandwa : चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत के महुआमिलान स्थित देवी मंडप खेल मैदान में शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत हुई. फुटबॉल टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष शितमोहन मुंडा ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया. मौके पर शितमोहन मुंडा ने कहा कि खेल से मानसिक व शारिरिक विकास होता है. युवा खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य बना सकते हैं. आज सैकड़ों ऐसे खिलाड़ी हैं जो छोटे छोटे गांव से निकलकर विश्व स्तर पर अपना और देश का नाम रौशन कर रहे हैं. मौके पर समाजसेवी सह युवा नेता ब्रह्मदेव प्रजापति, बरन भोक्ता, जयप्रकाश कुमार आयोजक समिति के अध्यक्ष सुनील ठाकुर, राजेश यादव, आशीष सिंह,दे वकुमार सिंह, रविंदर यादव, अमृत प्रजापति, बालक यादव, मोहन यादव, रविंदर यादव, कुश कुमार समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/29rc_m_188_29072023_1-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/bihar-two-groups-clashed-over-tajiya-7-injured/">बिहार

: ताजिया निकालने को लेकर दो गुट भिड़े, 7 घायल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp