Search

लातेहार : बकरीद पर्व को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च समेत 2 खबरें

Balumath (Latehar): बकरीद पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, अंचलाधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद व पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान जवान शामिल थे. फ्लैग मार्च बालूमाथ थाना परिसर से प्रारंभ हो कर मुख्य मार्ग होते हुए दुर्गा मंडप, गालिब कालोनी, बाजार टाड़, जामा मस्जिद, तेली टोला सहित बालूमाथ मुख्यालय के कई गलियों का भ्रमण कर वापस बालूमाथ थाना पहुंची. बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार व सीओ आफताब आलम ने बताया कि पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए सदैव तत्पर है. अगर कोई उपद्रवी किसी प्रकार का शांति व्यवस्था को भंग करने का कोशिश करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें :इंडिया">https://lagatar.in/st-xaviers-college-ranked-2nd-in-commerce-and-arts-in-eastern-india-in-india-today-survey/">इंडिया

टुडे सर्वे में संत जेवियर्स कॉलेज ने पूर्वी भारत में कॉमर्स व आर्ट्स में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई
दूसरी खबर

मानवाधिकार संगठन की पहल पर प्रेमी युगल की हुई शादी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/ssss-56.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> Latehar: मानवाधिकार संगठन के पहल पर मनिका प्रखंड के शिव मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई. करण पासवान ग्राम बहेराटांड, लातेहार एवं सुनीता कुमारी ग्राम जान्हो, मनिका के बीच पिछले 5 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे. उसकी एक तीन वर्ष की बच्ची भी है. करण सुनीता को मनिका में एक किराए के मकान में रखा था. सुनीता के द्वारा बार बार कहने के बावजूद भी वह विवाह नहीं कर रहा था. इसके बाद लड़की पक्ष के लोग मानवाधिकार संगठन के पास इसकी शिकायत की. इसके बाद मानवाधिकार संगठन के पहले पर उनकी मनिका के शिव मंदिर में विवाह कराया गया. मौके पर मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष श्याम लाल पासवान, जिला सचिव विशाल पासवान, रीगा देवी, गुड़िया देवी, पासवान समाज के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान व अखिलेश पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-the-work-of-the-second-phase-of-onam-setu-completed-sp-worshiped-including-3-news/">लातेहार

: ओणम सेतु के दूसरे चरण का कार्य पूरा, एसपी ने किया पूजन समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp