Latehar: चंदवा प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत अजा, अजजा, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के आठवीं कक्षा के 206 छात्र व छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया गया. बीइइओ राजश्री पुरी ने बताया कि उक्त साइकिल वितरण राज्य सरकार की ओर से उन्नति का पहिया झारखंड साईकल वितरण योजना के तहत वितरित किया गया है. सरकार की सोच है कि सुदूर क्षेत्रों में स्कूल और घर की लंबी दूरी के कारण बच्चे अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ें. शिक्षा की रोशनी को जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर चंदन कुमार, उप प्रमुख अश्विनी मिश्र, बीस सूत्री अध्यक्ष सुरेश गंझू, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी व अयूब खान समेत विद्यालय के शिक्षक और बच्चे मौजूद थे. साइकिल पाकर छात्रों के चेहरे में खुशी देखी गयी. बता दें कि चंदवा प्रखंड के कुल 2404 बच्चों को साइकिल दी जाएगी. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/kejriwal-gets-bail-from-delhi-court-eds-demand-rejected/">दिल्ली
की अदालत से केजरीवाल को मिली जमानत, ईडी की डिमांड खारिज [wpse_comments_template]
लातेहार: 206 विद्यार्थियों को मिली साइकिल

Leave a Comment