Search

लातेहारः 2800 घन फीट अवैध बालू जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Latehar : लातेहार डीसी उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर शनिवार को अवैध बालू उत्खनन व भंडारण के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी एवं खनन निरीक्षक पद्मलोचन पोद्दार के नेतृत्व कार्रवाई की गयी है. यह कार्रवाई  जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के हूर मोड़ के पास छापेमारी कर की गई. छापेमारी में तकरीबन 2800 घन फीट अवैध बालू को जब्त किया गया. जब्त बालू की निगरानी की जिम्मेदारी चौकीदार सरवन पासवान को सौंपी गई है. 


इस मामले में दिनेश चंद्र अग्रवाल इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंचार्ज, भूमि मालिक एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ हेरहंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. डीएमओ नदीम शफी ने बताया कि जिले की सभी नदियों में एनजीटी की रोक लागू है. यदि किसी भी नदी से बालू का अवैध उत्खनन या भंडारण किया जाता है  तो खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी अभियान में हेरहंज थाना पुलिस भी शामिल थी.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp