Search

लातेहार : तेली साहू समाज की बैठक में भाजपा को नसीहत समेत 3 खबरें

Latehar: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन की बैठक कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामप्यारे साहू की अध्यक्षता में हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि गत दो जुलाई को गुमला में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन, झारखंड के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में प्रदेश व सभी जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया गया है. अब प्रदेश व जिला कार्यसमिति गठन करने से पहले प्रत्येक जिले में प्रदेश कार्यसमिति व जिला अध्यक्ष बनाने को ले कर रायशुमारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि सभी जिला में रायशुमारी संपन्न हो जाने के बाद अगस्त माह में प्रदेश कार्यसमिति और सभी जिलाध्यक्ष की घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत तेली समाज के सदस्य भाजपा को अपना वोट देती है. बावजूद इसके भाजपा तेली समाज के लोगों को बंधुआ वोटर समझती है. उन्हें किसी प्रकार की भागीदारी नहीं देती है. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-bjmo-can-contest-on-30-to-35-seats-in-the-assembly-elections-saryu/">रांचीः

विधानसभा चुनाव में 30 से 35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है भाजमो – सरयू

पीएम मोदी के नाम पर तेली समाज को भाजपा ठग रही : सुनील साहू

सुनील साहू ने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर तेली समाज के लोगों को ठगने व छलने का काम कर रही है. जिला अध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद ने कहा कि आज का तेली समाज सजग व जागरूक है, उसे कोई बरगला नहीं सकता है. भाजपा के नेताओं को यह भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि तेली समाज सिर्फ भाजपा की जागीर है. प्रत्येक महीने समाज की बैठक विभिन्न प्रखंडों में करने का निर्णय लिया गया. बैठक में पलामू प्रमंडल प्रभारी संजय स्नेही, राम प्रसाद साहू व अशोक प्रसाद साहू , आदित्य प्रसाद साहू , मुरारी प्रसाद साहू , कौशल किशोर प्रसाद, कन्हाई प्रसाद साहु, पुरुषोत्तम साहू, चंदन साहू, बाढ़ु साव, राजू साव, पुरुषोत्तम प्रसाद, दिनेश्वर प्रसाद, प्रमोद साहू, बद्री प्रसाद्र बालों साहू, प्रदीप प्रसाद, मंटू प्रसाद, पंचम प्रसाद, कमलेश प्रसाद, द्वारका प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, टिंकू प्रसाद व राजू प्रसाद आदि मौजूद थे. इससे पहले अतिथियों को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया. दूसरी खबर

शांति समिति की बैठक में सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/shanti-smiti-ki-baithak-balumath-_766-1.jpg"

alt="" width="600" height="360" /> Balumath (Latehar): मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक अंचल अधिकारी आफताब आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशिरंजन व थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद मुख्य रूप से मौजूद थे. एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में एक दूसरे के परस्पर सम्मान से ही सांप्रदायिक सौहार्द को कायम किया जा सकता है. उन्होने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की. अंचल अधिकारी आफताब आलम ने कहा कि बालूमाथ का इतिहास एक दूसरे के साथ मिलकर त्योहार मनाने का रहा है. इस वर्ष भी बालूमाथ के लोग आपसी मेलजोल के साथ त्यौहार मनाएंगे. पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू ने कहा कि बालूमाथ में मुख्य रूप से दोनों समुदाय एक दूसरे के त्यौहार को मिलजुल कर मनाते आ रही है. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-60-students-of-law-college-pleaded-with-the-vice-chancellor-including-2-news/">हजारीबाग

: लॉ कॉलेज के 60 विद्यार्थियों ने कुलपति से लगाई गुहार समेत 2 खबरें

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक को श्याम सुंदर यादव, लक्ष्मण कुशवाहा, अमित कुमार, गंगेश्वर यादव, आमिर हयात, शैलेश सिंह, मोहम्मद जुबेर, अख्तर अंसारी, राजकुमार गुप्ता, गंगेश्वर यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर एसआई कैलाश बाड़ा, मुरपा टिकट प्रभारी राजेश मुर्मू, अंजुमन के सदर हाजी शब्बीर, कृष्णा यादव, नमेश्वर गुप्ता, विजय यादव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, शेरगढ़ मुखिया सुरेंद्र उरांव कई लोग मौजूद थे. तीसरी खबर

सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत, हत्या की आंशका

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/vilap-karte-parijan_756-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> Mahuadand (Latehar): थाना के चंपा पंचायत के धवई टोली निवासी कल्मेंट लकड़ा की मौत शनिवार को हो गयी. वे चंपा के मध्य विद्यालय में शिक्षक थे और 2011 में सेवानिवृत्त हुए थे. शनिवार को मकई के खेत में कार्य करने गये थे. उनकी पत्नी अफ्रे मसिया टोप्पो घर पर थी. अचानक संध्या तकरीबन सात बजे कलमेंट टोप्पो घर के पास ही गिरा हुआ पाया गया. उनके सिर में गंभीर चोट थी. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है. मुखिया सुषमा टोप्पो ने बताया कि शिक्षक की मृत शव देखने से लग रहा है कि हत्या की गई है. हालंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुअनि ज़फर आलम दलबल के साथ घटना स्थल में पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp