: श्याम निशान यात्रा निकाली गई, हरियाली श्रृंगार की झांकी रही आकर्षक का केंद्र समेत दो खबरें
ग्रास प्लॉट विकसित किया जायेगा : कुमार आशुतोष
मुख्य वन संरक्षक कुमार आशुतोष ने कहा कि इस सेंटर में चीतल को रखा जायेगा ताकि बाघों को पर्याप्त भोजन मिल सके और उनका पलायन नहीं हो सके. साथ ही यहां ग्रास प्लॉट को विकसित किया जायेगा. ताकि शाकाहारी जानवरों को पर्याप्त चारा मिल सके. जब शाकाहारी जंतुओं को पर्याप्त चारा मिलेगा तो यहां बाघ सहित अन्य मांसाहारी जंतुओं का प्रवास हो सकेगा. जंगली जानवरों पर नजर रखने के लिए विशेष रुप से वन कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. वही उप निदेशक कुमार आशीष ने कहा कि पलामू टाइगर रिजर्व विविधताओं से भरा पड़ा है. घने जंगलों के बीच बाघ मौजूद हैं. बाघों के संरक्षण और संवर्धन में हर संभव प्रयास किया जा रहे है.ं कार्यक्रम के दौरान रेंजर शंकर पासवान ने कहा कि बाघ को बचाने में सबकी सहभागिता जरूरी है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कई बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से लोगों को वन व वन्य संरक्षण की जानकारी दी गयी. दूसरी खबरउपायुक्त पहुंचे नावागढ़, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
alt="" width="600" height="300" /> Latehar: मुहर्रम पर्व को देखते हुए उपायुक्त हिमाशं मोहन शनिवार को सदर थाना क्षेत्र के नावागढ़ गांव पहुंचे. यहां उन्होने जन प्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीणों से मुलाकात की और शांतिपूर्ण माहौल में मुर्हरम का पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने पर्व के दौरान अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उपायुक्त ने नावागढ़ गांव में मुर्हरम के दौरान की गयी विधि व्यवस्था संधारण की जानकारी ली. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रवेश उरांव ने कहा कि नावागढ़ में हमेशा से ही सांप्रदायिक सोहार्द का माहौल रहा है. लोग यहां एक दूसरे के पर्व को मिलजुल कर मनाते हैं. मौके पर एसडीओ शेखर कुमार, सीओ रूद्र प्रताप, एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र व थाना प्रभारी आशुतोष कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/ranchi-complaint-in-police-station-for-publicizing-unlimited-and-objectionable-facts-about-cm-speaker-on-social-media/">रांची
: सीएम, स्पीकर के बारे में सोशल मीडिया पर अमर्यादित और आपत्तिजनक तथ्यों को प्रचारित करने को लेकर थाना में शिकायत तीसरी खबर
सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मना मुहर्रम
alt="" width="600" height="360" /> जुलूस में शामिल हुए विधायक वैद्यनाथ राम Chandwa : चंदवा में मुस्लिम समुदाय का त्योहार मुहर्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. जुलूस में कई प्रकार के आकर्षक ताजिए देखे गये. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस के दौरान एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किए. मौके पर क्षेत्र के विधायक वैद्यनाथ राम मौजूद थे. उनके शामिल होने से मुस्लिम समुदाय उत्साहित दिखे. विधायक ने मुहर्रम का संदेश देते हुए कहा कि यह त्योहार त्याग और बलिदान का त्योहार है इसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही मनाया जाना चाहिए.मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष बाबर खान, झामुमो के केंद्रीय सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस असगर खान, गुड्डू, बबलू राही समेत की लोग मौजूद थे.
alt="" width="600" height="360" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment