Latehar: लातेहार प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनता अधिकार दिवस सह साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत बीडीओ राकेश सहाय, जिप सदस्य संतोषी शेखर, 20 सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद व उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. बीडीओ राकेश सहाय ने जनता अधिकार दिवस की जानकारी दी. उन्होने बताया कि जिन्होने जिला, अनुमंडल व प्रखंड मुख्यालय में अपने विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया है, उसकी अभी क्या अद्यतन स्थित है या उस पर क्या कार्रवाई की गयी है. इसकी जानकारी जनता अधिकार दिवस को दी जायेगी. इसे भी पढ़ें :
साहिबगंज">https://lagatar.in/sido-kanhu-cross-country-race-on-30th-june-on-hul-day/">साहिबगंज
में हूल दिवस पर 30 जून को सिदो-कान्हू क्रॉस कंट्री दौड़ एक दर्जन से अधिक मामलों का निष्पादन
प्रखंड के मुर्गीडीह समेत तीन गांव के लोगो द्वारा 6 माह पूर्व गांव में बिजली का खंभा लगा कर बिजली सेवा बहाल कराने की मांग की थी. इस पर कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि शीघ्र ही इन गांवों में बिजली सेवा बहाल कर दी जायेगी. जनता अधिकार दिवस में एक दर्जन से अधिक लंबित आवेदन का निष्पादन किया गया. मौके पर सीआई रमेश प्रसाद, पीएम आवास को-ऑर्डिनेटर दीपक प्रसाद व प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार समेत विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.
दूसरी खबर 20-21 जुलाई को खेल प्रतियोगिता का आयोजन, तैयारी को लेकर बैठक

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/kkk-2-4.jpg"
alt="" width="600" height="340" />
Latehar: शहर के धर्मपुर पथ में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी 20 व 21 जुलाई को क्षेत्रीय कैरम, टेबल सॉकर व लागोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख सुरेश मंडल ने विस्तार से प्रतियोगिता की जानकारी दी. बैठक में बताया गया कि इस प्रतियोगिता में 250 प्रतिभागी तीनों स्पर्द्धाओं में भाग लेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता का संयोजक सुधांशु कुमार दुबे को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें :
देर">https://lagatar.in/mlas-expressed-displeasure-over-late-release-of-funds-sought-answers-from-officers/">देर
से फंड रिलीज होने पर विधायकों ने जताई नाराजगी, अफसरों से मांगा जवाब 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/kkk-10.jpg"
alt="" width="600" height="300" />
तीन प्रतियोगिता में लेंगे 250 खिलाड़ी हिस्सा
बैठक में प्रदेश सचिव अजय कुमार तिवारी, निरीक्षक पलामू नीरज कुमार लाल, प्रबंध कारिणी समिति के सचवि नरेंद्र कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी, खेलकूद प्रमुख कपिल देव प्रमाणिक, विकास कुमार गुप्ता व सुरेश ठाकुर आदि उपस्थिति थे. विद्यालय में मंगलवार को शिशु वाटिका के नवनिर्मित भवन तथा प्रधानाचार्य कार्यालय का उद्घाटन हवन पूजन व मंत्रो उच्चारण के बीच किया गया. हवन कर शिशु बाटिका के छात्र व छात्राओं को नवीनकक्षा में प्रवेश कराया गया. शिशु वाटिका प्रमुख आचार्या गीता कुमारी ने बताया कि नवीन भवन में नई शिक्षा नीति के तहत वाटिका के 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं के अनुरूप शिक्षा दी जाएगी. प्रधानाचार्य श्री अरुण कुमार चौधरी ने कहा की इसके अलावा खेलकूद, शारीरिक विकास, चित्र पुस्तकालय व विज्ञान प्रयोगशाला की मदद से उनका सर्वांगीण विकास किय जायेगा.
तीसरी खबर व्यवसायी के निधन पर शोक
Balumath (Latehar): बालूमाथ के प्रसिद्ध केंदु पत्ता व्यवसायी हाजी मो. अब्दुल्ला का इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में देहांत हो गया. वह पिछले कई दिनों से बीमार थे. सोमवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली. मंगलवार की दोपहर 2:30 बजे बालूमाथ स्थित कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज़ के बाद उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया. व्यवसायी हाजी अब्दुल्ला अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्री, तीन पुत्र व नाती- पोता समेत भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. व्यवसायी के निधन पर मौलाना अब्दुल वाजिद, मौलाना शाहिद, हाज़ी ज़ैनुल आबदीन, हाजी इस्लाम, हाजी अनवर हुसैन, मोफिल खान, भाजपा नेता अजय सिंह, कांग्रेस नेता मो जुबैर, हाजी मोतीउर रहमान, हाजी अब्दुल करीम, अब्दुल कयुम, हाजी कलीम, मौलाना तौकीर अफंदी, मौलाना जुबैर काशमी समेत कई लोग ने शोक व्यक्त किया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment