Latehar : लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र के आराहंस गांव में इन दिनों पीसीसी सड़क का निर्माण चल रहा. निर्माण कार्य में लगे कर्मियों के खाना बनाने का काम कर रहे युवक की तीन अन्य युवकों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई कर दी. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत युवक की पहचान संजू कुजूर (35 वर्ष) के रूप में हुई. वह गांव के उगस्तस कुजूर का पुत्र था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में मथुरा ब्रिजिया, विवेक लकड़ा व एक 16 वर्षीय किशोर शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने संजू कुजूर के साथ बुधवार को मारपीट की थी. संजू घायलावस्था में इलाज के लिए स्वयं नेतरहाट सीएचसी पहुंचा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दवा लेकर वह घर लौट आया. लेकिन देर रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने घटना की सूचना नेतरहाट थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिजनों का आरोप है कि इससे पहले भी आरोपियों ने संजू के साथ कई बार मारपीट की थी. इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आपसी विवाद में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment