Latehar: शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर का 31वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. प्रात: नौ बजे कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकाली गयी. मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण पंडित त्रिभुवन पांडेय व रामानुज उपाध्याय कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह ने किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य यजमान पंकज कुमार गुप्ता व संतोष कुमार पिंटू सपत्नीक शामिल हुए. कलश यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हो कर थाना चौक पहुंची. इसके बाद मेन रोड से काली मंदिर मोड़ पहुंची. काली मंदिर मोड़ से मानस पथ होते हुए औरंगा नदी तट पहुंची. नदी किनारे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों में नदी का पवित्र जल भरा गया. इसके बाद पुन: कलश यात्रा मंदिर परिसर पहुंची. यहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने कोर्ट से मांगी बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति
कलश यात्रा के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा का नगर भ्रमण
कलश यात्रा के दौरान मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. इससे पहले विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष माथा टेक कर आशीष प्राप्त किया और कलश यात्रा का शुभारंभ किया. नगर भ्रमण कार्यक्रम में श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति के संरक्षक अभिनंदन प्रसाद, विनोद कुमार साहू, प्रमोद प्रसाद सिंह, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, शशिभूषण पांडेय, अयोध्या प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद शौंडिक, समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता उर्फ भोला, उपाध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, बद्री प्रसाद, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राजू रंजन सिंह व रविंद्र प्रजापति, अशोक दास, कार्यकारिणी प्रमुख उमेश प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ राजू, राजीव कुमार गुप्ता, राजीव कुमार साहू, दीपू प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, सतीश कुमार, उज्जवल साहु, आकाश जायसवाल, विजेंद्र कुमार दास, विशाल कुमार, पंकज तिवारी, रमेश प्रसाद गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, सुरेश प्रसाद, चंद्रेश्वर प्रसाद, लवकुश प्रसाद, विनोद प्रसाद, विष्णु प्रसाद, राजेश पाठक, विवेक शुक्ला आदि मौजूद थे. कलश यात्रा में राजेश मेकनिकल प्रतिष्ठान के द्वारा अमवाटीकर मोड़ में पानी की व्यवस्था की गयी थी.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा : कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल में पहुंची झारखंड की टीम
22 फरवरी को होगा भंडारा
मंदिर समिति के सचिव आशीष टैगोर व सह सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को मंदिर परिसर मे अपराह्न 12 बजे नौ कन्या पूजन के बाद भंडारा होगा. इसी दिन रात्रि आठ बजे से धनबाद के सरोज कुमार लख्खा एवं मंडली के द्वारा भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले 21 फरवरी को दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने इन सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील नगरवासियों से की है.
[wpse_comments_template]