डीसी ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने सोमवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की. डीसी ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों की समीक्षा की. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. जिला खनन पदाधिकारी ने बैठक में बताया कि 27 जून से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण में लिप्त 33 वाहनों को जब्त कर पांच प्राथमिकी दर्ज की गई है. 62,53,368 रुपए जुर्माना की वसूली भी की गई.
समीक्षा के दौरान डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों को संबंधित थाना प्रभारियों से समन्वय बनाकर औचक छापेमारी करने व अवैध खनन में संलग्न लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी. एसपी ने संबंधित अधिकारियों व थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि दोषियों को पकड़कर उन पर एफआईआर दर्ज करें. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, डीटीओ सुरेन्द्र कुमार, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, अमहुआडांड़ एसडीओ विपिन कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत सभी सीओ, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment