Latehar : लातेहार जिला नियोजन कार्यालय की ओर से सोमवार को स्टेडियम परिसर में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया. उन्होंने बताया कि भर्ती कैंप में 250 युवक व युवतियों ने हिस्सा लिया. जिनमें 44 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि 58 अभ्यर्थियों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. इस भर्ती कैप में होंडा मोटर, एसमएवीटी बंगलोर, एसके सेफ्टी विंग प्राइवेट लिमिटेड, सिटी हॉस्पिटल लातेहार, प्रनाबनमन मिनरल्स रांची समेत कई संस्थानों ने भाग लिया. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है. उन्होंने युवओं से चल रहे विभिन्न ट्रडों में प्रशिक्षण लेने की अपील की. भर्ती कैंप में लातेहार जिले के विभिन्न कौशल प्रशिक्षण प्रदाताओं ने भी भाग लिया. यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/instructions-to-give-15-lakh-pension-to-retired-chief-justice-of-high-court/">हाईकोर्ट
के रिटायर्ड चीफ जस्टिस को 15 लाख पेंशन देने का निर्देश

लातेहार : भर्ती शिविर में 44 युवक-युवतियों का चयन
