Search

लातेहार : वज्रपात से बच्‍चा समेत 5 लोग घायल

Latehar : लातेहार जिले में गुरुवार की दोपहर बारिश के बीच हुए वज्रपात से एक बच्‍चा समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों को लेकर उनके परिजन लातेहार सदर अस्‍पताल पहुंचे, जहां डॉ सुदामा प्रसाद ने उनका  इलाज किया. डॉक्टर के अनुसार सभी खतरे से बाहर है. बच्‍चे की हालत थोड़ी गंभीर है. वह बातचीत कर रहा है. उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है. लेकिन परिजन उसका सदर अस्‍पताल में ही इलाज कराना चाह रहे हैं. जानकारी के अनुसार जिले के गारू प्रखंड के रूद गांव में दोहपर करीब दो बजे हुए वज्रपात में रौशन भुईयां (12), चिंता कुमारी (20), संजीवन व मंतोष कुमार (34)  घायल हो गये. सभी घायलों को शाम में 108 एंबुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया. उधर, बालूमाथ के डाढ़ा में वज्रपात की चपेट में आकर एक किसान गनु यादव (40) घायल हो गया. बताया गया कि गनु यादव मवेशी चरा रहा था. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान तेज गरज के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में गनु यादव आ गये. आनन-फानन में उन्हें बालूमाथ सीएचसी लाया गया. डॉ सुरेंद्र कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार गनु यादव की हालत अभी स्थिर है. उन्हें निगरानी में रखा गया है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-focus-on-financial-management-on-the-fourth-day-of-leadership-development-program-at-iit-ism/">धनबाद

: IIT-ISM में लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के चौथे दिन वित्तीय प्रबंधन पर फोकस
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp