Search

लातेहार: रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह

Latehar: जिला स्टेडियम के पास रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इसका आयोजन जुलूस-ए-मुहम्मदी इंतजामिया कमेटी ने किया. इस शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान करने वालों में आमीर अंसारी, ताज अंसारी, शाहिद अंसारी, मंजूर अंसारी, शाहिद अंसारी, रूस्तम अंसारी, इस्तियाक अंसारी, शरीफ अंसारी, जेशान रजा, मंजर, मजिद खान, शकील अंसारी, मो मुस्ताक अंसारी, अबु हसन अंसारी, अशरफ आलम, मो तनजीब, एजज हुसैन, अब्दुल रसीद, मो इमदाद आलम, अजमेरी अंसारी, चिंदु अंसारी, प्रिंस आलम, शायेब खान, शमसाद आलम, पप्पू आलम, आफताब खुस्तार, रूखशाना परवीन, शमसाद अंसारी व मो दानिश के नाम शामिल हैं. रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्निशिन विनय कुमार सिंह, चंदन कुमार व जीएनएम सुमन रेखा सांगा मौजूद थी. इस अवसर पर वोलेंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के जिला संयोजक श्याम अग्रवाल, अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग व सचिव विकासकांत पाठक ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किये गये रक्तदान से किसी की जान बच सकती है. रक्तदान महादान है. इसे भी पढ़ें– बड़कागांव">https://lagatar.in/close-to-the-high-tension-wire-tied-in-the-car-near-the-pay-turn/">बड़कागांव

हादसा : प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी, ‘पगार मोड़ के पास गाड़ी में बंधा चोंगा हाईटेंशन तार से सटा, मचा कोहराम’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp