लातेहार : 521 किलो अफीम-डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Latehar : लातेहार पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 521 किलो अफीम-डोडा बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम-डोडा का बाजार मूल्य करीब 81 लाख रुपये है. इसकी जानकारी बालुमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने प्रेस वार्ता में दी. आशुतोष सत्यम ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बारियातू थाना क्षेत्र के सिबला गांव का गोल्डेन नामक व्यक्ति इस गिरोह का सरगना है. इस गिरोह में महेंद्र गंझू और गणेश गंझू सहित कई शामिल हैं.
Leave a Comment