Latehar : लातेहार पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बरियातू थाना क्षेत्र के श्रीसमाध गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 521 किलो अफीम-डोडा बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम-डोडा का बाजार मूल्य करीब 81 लाख रुपये है. इसकी जानकारी बालुमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम ने प्रेस वार्ता में दी. आशुतोष सत्यम ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बारियातू थाना क्षेत्र के सिबला गांव का गोल्डेन नामक व्यक्ति इस गिरोह का सरगना है. इस गिरोह में महेंद्र गंझू और गणेश गंझू सहित कई शामिल हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
बालुमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के अनुसार, लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि बरियातू थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में अफीम व अन्य नशीली सामग्रियों की तस्करी करने वाले कुछ लोग सक्रिय हैं. श्रीसमाध गांव के भगत गंझू के घर में भी अफीम-डोडा को स्टॉक करने की सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन के बाद बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया था. गठित टीम ने श्रीसमाध गांव में छापेमारी की गयी. पुलिस ने भगत गंझू के घर पर भी छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 521 किलो अफीम-डोडा बरामद किया. मौके पर पुलिस ने भगत गंझू को भी गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजा दिलावर समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. [wpse_comments_template]