Barwadih (Latehar) : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बरवाडीह प्रखंड में 85 मतदान केंद्रों पर उत्साह के साथ वृद्ध और नव मतदाता के साथ अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सोमवार को कुछ मतदान केंद्र को छोड़ लगभग सभी मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से मतदान का कार्य शुरू हो गया था. शाम 5 बजे तक पूरे प्रखंड में 69.39 प्रतिशत मतदान हुआ.
विधायक निवासी रामचंद्र सिंह ने अपने गृह पंचायत मंगरा के मतदान केंद्र में सबसे पहले पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने भी मंगरा मतदान केंद्र पहुंच कर विधायक समेत अन्य मतदाताओं से मुलाकात की. जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने बाजार मध्य विद्यालय और पूर्वी जिला परिषद कन्हाई सिंह ने लेदगाई मध्य विद्यालय में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट डाला. लोकसभा चुनाव के दौरान लात, हरातु, चुंगरू, मोरवाई पंचायत समेत अन्य सुदूरवर्ती इलाकों के मतदाताओं में सुबह से देर शाम तक उत्साह दिखा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीणा, एसडीपीओ वेंकेटेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय गुप्ता, सब इंस्पेक्टर राधे श्याम समेत अन्य पुलिस अधिकारी सभी मतदान केंद्र में घूम-घूमकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे.
बालूमाथ में 47418 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
बालूमाथ (लातेहार) : लोकसभा चुनाव में बालूमाथ प्रखंड के 70647 में 47418 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग बीते 20 मई को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में किया. इनमें 35953 पुरुष वोटरों में 23156 व 34694 महिला वोटरों में 24262 महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया. बालूमाथ के 13 पंचायत के 85 मतदान केंद्रों में 67.12 मतदान का प्रतिशत रहा. सर्वाधिक मतदान प्रतिशत प्रखंड के बसिया पंचायत के बूथ संख्या 111 का रहा. यहां 757 में से 665 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस मतदान केंद्र का मतदान प्रतिशत 87.85 रहा. सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान शाम के पांच बजे तक निर्बाध रूप से सभी मतदान केंद्रों पर हुआ. कई मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतार देखी गई. भीषण गर्मी व तेज धूप में भी मतदाताओं में उत्साह देखा गया. शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सोमा उरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, पुलिस निरीक्षक परमानंद बिरुआ, अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर, थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय सहित पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी एवं कर्मी की भूमिका सराहनीय रही.
इसे भी पढ़ें : बेगूसराय : मुंडन संस्कार में आये पांच युवकों की गंगा नदी में डूबने से मौत
Leave a Reply