Chandwa (Latehar) : झारखंड के प्रसिद्ध नेतरहाट आवासीय विद्यालय का 71वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया. समारोह शुभारंभ मुख्य अतिथि जस्टिस एसएन पाठक व प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय परिसर में स्थापित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इसके बाद विविध कार्यक्रम हुए. प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. कहा कि नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस पर 15 नवंबर 1954 को हुई थी. इसके बाद से विद्यालय परिवार हर साल 15 नवंबर को अपना स्थापना दिवस मनाता है. मौके पर विद्यालय के पूर्ववर्ती शिक्षक व छात्रों ने अपने अनुभव शेयर किये. इस अवसर पर सामूहिक पीटी, योगा व खेलकूद का आयोजन किया गया. विद्यालय छात्रों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : मुद्दों की नहीं, नफरत की बात करती है भाजपा– तेजस्वी यादव
Leave a Reply