Search

लातेहार: रेलवे ट्रैक के पास गंभीर हालत में मिला पांच वर्षीय बच्‍चा

Latehar: सीआइसी सेक्‍शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के रिचुघुटा रेलवे स्‍टेशन से तकरीबन दो किलोमीटर की दूरी पर धरधरी पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक पांंच वर्षीय बच्‍चा गंभीर रूप से जख्‍मी और अचेत अवस्‍था में मिला. उसकी पहचान कृष्णा कुमार पिता मनोज कुमार ग्राम नावाटोली (इचाक) के रूप में की गयी है. बच्‍चे के सिर में काफी गंभीर चोट है और काफी रक्‍तस्‍त्राव हुआ है. रेलवे की-मैन ने इसकी सूचना स्‍टेशन मास्‍टर को दी. इसके बाद स्‍थानीय समाजसेवी सह रेडक्रॉस सोसायटी, लातेहार के कोषाध्‍यक्ष विशाल चंद्र साहु ने आरपीएफ की मदद से उसे सदर अस्‍पताल लाया. यहां उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्‍स रेफर कर दिया गया है. बच्‍चा कैसे जख्‍मी हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसे भी पढ़ें – शिंदे">https://lagatar.in/kunal-kamra-had-to-pay-a-heavy-price-for-taking-a-dig-at-shinde-shiv-sena-workers-vandalised-hotel-where-show-was-held/">शिंदे

पर तंज कसना कुणाल कामरा को पड़ा भारी, शो वाले होटल में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp