- सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक: तिवारी
Latehar : बनवारी साहू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ने सड़क सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य पी.के. तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई. साथ ही उनसे सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन कने की अपील की.
मौके पर प्राचार्य ने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होती हैं. उन्होंने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने की अपील की.
पी.के. तिवारी ने कहा कि जब तक 18 साल पूरे न हो जाएं, तब तक वाहन चलाना कानूनन गलत है. उन्होंने छात्रों, जो बाइक से कॉलेज आते हैं, से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने को कहा.
एनएसएस के नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने भी छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करने से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं. उन्होंने तेज गति से वाहन नहीं चलाने और बाइक पर तीन लोगों को बैठाकर नहीं चलने की सलाह दी.
इस कार्यक्रम में प्रो. नरेश पांडेय, प्रो. सीमा, प्रो. हरि प्रसाद, प्रो. संजीत कुमार, इशरत बानो, तुलेश्वर कुमार उरांव, ओम प्रकाश गुप्ता, रेणु कुमारी सहित कई शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, एनएसएस के स्वयंसेवक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment