Latehar : लातेहार शहर के थाना चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में बुधवार को चोर ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है. थाना चौक के समीप स्थित आदि शक्ति लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक कन्हाई कुमार सोनी ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह दुकान खोलकर सामानों को बाहर सजा रहे थे. इस दौरान एक युवक दुकान के बाहर खड़ा था. उसने किसी को इशारा किया और इसके तुरंत बाद एक युवक दुकानदार के पास आया और अपनी बातों में उलझा कर मनिका जाने का रास्ता पूछने लगा. कन्हाई ने बताया कि उसे बातों में उलझा देख कर पहले से खड़ा युवक दुकान में घुस गया और अंदर रखा एक बैग ले कर भाग निकला. कन्हाई के अनुसार, बैग में तीन-साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर व एक लैपटॉप था. यह भी पढ़ें : राज्य">https://lagatar.in/officials-should-speed-up-development-in-the-state-cm/">राज्य
में विकास की गति तेज करें अधिकारीः सीएम
लातेहार : ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े लाखों रुपए के गहनों से भरा बैग ले उड़ा चोर

Leave a Comment