11 हजार वोल्ट तार गिरने से पूरे वाहन में करंट दौड़ गया
कंरट की चपेट में आने से पांच झुलसे, दो रिम्स रेफर
मृतकों के आश्रित को नौकरी और मुआवजा देने की मांग
हाइवा परिचालन पर रोक की भी मांग, आश्वासन पर जाम हटाया
Kamrul Arfi
Balumath (Latehar) : लातेहार के बालूमाथ में आज गुरुवार अहले सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रांची-चतरा मुख्य मार्ग में बालूमाथ स्थित टमटम टोला के समीप कांवारियों से भरी सवारी गाड़ी बिजली के खंभे से टकरा गयी. टकराने के बाद गाड़ी में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से चालक समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में पांच लोग झुलस गये, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सवारी गाड़ी में चालक समेत लगभग 19 लोग सवार थे. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम, बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्ययाय दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी सवारी गाड़ी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धाधू पंचायत के मकईयातांड से कांवारियों का एक दल देवघर स्थित बाबाधाम से वापस लौट रहा था. इसी क्रम में बालूमाथ स्थित टमटम टोला के पास सवारी गाड़ी के चालक को झपकी आ गयी और गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गयी. टक्कर के बाद बिजली का खंभा टूट गया और 11 हजार वोल्ट तार वाहन पर गिर गया. इससे पूरे वाहन में करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आकर चालक समेत पांच कांवारियों की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना में पांच लोग झुलस गये, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने मकईटांड़ के समीप एनएच-22 को जाम कर दिया
वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मकईटांड़ के समीप एनएच-22 को जाम कर दिया. इससे रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीण, मृतकों के आश्रित के लिए सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये प्रति मृतक मुआवजा व अन्य सरकारी सहयोग की मांग कर रहे थे. इसके अलावा कोयला परिवहन में लगे हाइवा के परिचलन पर पूर्णतः रोक लगाने की भी ग्रामीणों ने मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि घटनास्थल के पास हाईवा से कोयला सड़क पर गिराया गया था. इस कारण कांवरियों की गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और यह घटना घटी.
ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र एसडीएम अजय कुमार रजक को सौंपा. सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, सीओ तृप्ति विजया कुजूर, बीडीओ सोमा उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय पहुंचे और आक्राेशित ग्रामीणों से वार्ता की. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों काे सरकारी प्रावधान के तहत सहायता दिलाने और ग्रामीणों की मांग से वरीय अधिकारीयों से अवगत कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया और फिर एनएच 22 रांची-चतरा मार्ग पर यातायात सामान्य हुआ.
घटना में मारे गये लोग
- रंगीली कुमारी, 12 वर्ष, पिता सच्चू यादव उर्फ सचेंद्र यादव, हेमपूर मकईयाटाड़
- अंजली कुमारी, 15 वर्ष, पिता राज कुमार यादव, हेमपुर मकईयाटाड़
- चालक दिलीप उरांव, 24 वर्ष, विष्णु देव उरांव, चितरपुर
- .सविता देवी, 30 वर्ष, पति -सुरेंद्र यादव, हेमपुर मकईयाटाड़
- शांति देवी, 62 वर्ष, पति -स्व बोधा उरांव, मकईयाटाड,हेमपुर
गंभीर रूप से झुलसे लोगों की सूची
- चरकू यादव, उम्र 35 वर्ष,पिता- नागेश्वर यादव। भैसादोन, रिम्स रेफर
- हणेश यादव, 50 वर्ष, पिता- स्व गजाधर यादव, भैसादोन, रांची रिम्स रेफर
Leave a Reply