Latehar: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी है. उसकी पहचान बालूमाथ के बालू ग्राम निवासी ललन सिंह (17) के रूप में हुई है. घटना सोमवार की रात तकरीबन नौ बजे की है.
बताया जाता है कि वह बाइक से कहीं जा रहा था, इसी दौरान बालू पंचायत के चंपा टोला कब्रिस्तान के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में वह घायल हो गया. आनन-फानन में उसे बालू ग्राम से सदर अस्पताल लातेहार लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सकों ने बताया कि जब वह अस्पताल लाया गया, तो उसके कान व नाक से खून बह रहा था. साथ ही पल्स भी नहीं चल रहा था. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों का सौंप दिया गया है. परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में कल चौथी बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का होगा आयोजन