Search

लातेहार : सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, बच्‍ची समेत पांच लोग घायल

Latehar :  एनएच-75 पर बकोरिया ग्राम के पास आज अहले सुबह तकरीबन चार बजे पिकअप वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में एक व्‍यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों को तकरीबन साढ़े पांच बजे सदर अस्‍पताल, लातेहार लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. बच्ची की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक पिकअप वैन में सवार होकर उक्‍त लोग लेस्‍लीगंज में आयोजित उर्स कार्यक्रम में भाग लेकर लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित रेवत कला गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बकोरिया गांव के पास पिकअप वैन की टक्‍कर एक ट्रक से हो गयी. घटना सुबह तकरीबन चार बजे की है. इस घटना में मजहर खान की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक बच्‍ची सुहाना परवीन (8) समेत चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को स्‍थानीय लोगों की मदद से लातेहार सदर अस्‍पताल लाया गया. घायलों में रानी परवीन (13), गफ्फार (30), असबीना बीबी (38), जुलेखा बीबी (50) का नाम शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल सुहाना परवीन को रांची के रिम्‍स रेफर कर दिया गया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp