Search

लातेहार : बारात गये युवक की गोली मारकर हत्या, चचेरा भाई फरार

Latehar :  जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित सोंस गांव में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान उपेंद्र उरांव (32) के रूप में हुई है, जो लातेहार के जोभिया गांव का निवासी था. जानकारी के अनुसार, उपेंद्र गुरुवार की शाम जोभिया गांव के पड़या उरांव के पुत्र अमन उरांव के घर से चंदवा के सोंस गांव में शिव मंगल उरांव के घर बारात गया था.  शादी संपन्न होने के बाद शुक्रवार सुबह उसका चचेरा भाई अमृत उरांव उसे शौच के बहाने तालाब की ओर ले गया, जहां उसने उसे कनपटी में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से उपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद आरोपी पिस्तौल लहराते हुए मौके से फरार हो गया. गांव के लोगों ने उसे भागते हुए देखा. इधर घटना की सूचना मिलते ही चंदवा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp