Search

लातेहार : एबीवीपी का 75वां स्थापना दिवस, लगाए गए फलदार पौधे

Latehar: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर बरवाडीह के विवेकानंद चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एबीवीपी के संगठन मंत्री रत्नेश त्यागी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरूआत विवेकानंद चौक पर स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. स्थापना दिवस के मौके पर विवेकानंद चौक परिसर समेत कई विद्यालय परिसरों में फलदार और छायादार पौधे लगाये गये. वहीं रत्नेश त्यागी ने कहा कि छात्र जीवन हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा होता है. हम जिंदगी के हर पहलू को इस दौरान सीखते है. पढ़ाई के दौरान ही हमारे नए दोस्त बनते हैं. नए शिक्षक मिलते हैं जो हमें काफी कुछ सिखाते हैं. हर साल 17 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाता है. प्रत्येक युवा की शिक्षा तक पहुंच होना ही चाहिए. शिक्षा हर छात्र का बुनियादी अधिकार है. किसी भी छात्र को शिक्षा से वंचित नहीं रखा जा सकता है. इसे भी पढ़ें :रांची">https://lagatar.in/last-chance-to-get-degree-from-jnu-by-studying-in-ranchi/">रांची

में पढ़ कर जेएनयू से डिग्री प्राप्त करने का अंतिम मौका

सपना वो है जो नींद नहीं आने दे- सागर कुमार वर्मा

नगर मंत्री सागर कुमार वर्मा ने कहा कि सपना वह नहीं है जो आप नींद में देखते हैं, बल्कि वह है जो आपको नींद नहीं आने देती. कार्यक्रम में सागर कुमार, कार्यालय मंत्री धनंजय कुमार, अश्विनी कुमार प्रधान, हंसपाल कुमार, गणेश कुमार, हिमांशु गुप्ता, अविनाश कुमार, आर्यन वर्मा, गोल्डन कुमार, शिवानी कुमारी, बरखा कुमारी, गंगा कुमारी, राजा कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :अग्निपथ">https://lagatar.in/agneepath-yojana-youths-are-leaving-the-training-in-the-middle-congress-lashed-out-at-modi-government/">अग्निपथ

योजना : युवा बीच में ही छोड़ रहे ट्रेनिंग! मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp