Latehar : पलामू एसीबी की टीम ने लातेहार में बड़ी कारवाई की है. टीम ने जिला परिषद के बड़ा बाबू संतोष सिंह को 65,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी शहर के सरकारी क्वार्टर से की गई है.
जानकारी के मुताबिक लातेहार संवेदक के संवेदक बबलू पांडेय ने पुल निर्माण का कार्य पूरा कर लिया था. कार्य पूरा होने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा था. भुगतान के एवज में बड़ा बाबू संतोष सिंह ने 65,000 रुपए की घूस की मांग की थी.
संवेदक ने इस मामले की शिकायत पलामू एसीबी टीम से की. शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई. जैसे ही संवेदक ने तय राशि संतोष सिंह को सौंपी, टीम ने उनके सरकारी क्वार्टर से उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
गिरफ्तारी के बाद बड़ा बाबू के आवास की भी जांच की गई. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है. मालूम हो कि बड़ा बाबू लंबे समय से एक ही कार्यालय में जमे हुए हैं. जिले के कई बार डीसी बदले लेकिन इनका तबादला नहीं किया गया.
दो-तीन महीने के लिए बीच में महुआडांड़ प्रखंड भेजा भी गया था. लेकिन पुनः उसी स्थान में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला परिषद कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार फैली हुई है. बिना रिश्वत कोई कार्य नहीं होता है.

Leave a Comment