Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व संग्रहण व राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने वार्षिक लक्ष्यों को हर हाल में पूरा करें. आंतरिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग कर और पारदर्शी करीके से राजस्व वृद्धि सुनिश्चित करें. सभी पदाधिकारियों को वित्तीय वर्ष में शेष बजे लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया.
डीसी ने पदाधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय बनाकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं. साथ ही राजस्व वसूली पीछे रहने वाले विभागों को काम में सुधार लाने व शेष लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में भू-लगान, निबंधन, दाखिल-खारीज, सक्सेशन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, भूमि-सीमांकन आदि की समीक्षा की गई.
लापरवाही करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डीसी ने स्पष्ट निर्देशित किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी अपने दायित्वों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. आम जनता की समस्याओं का ससमय समाधान हमारी प्राथमिकता है. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी आदि मौजूद थे.