- खनन विभाग की कार्रवाई से अवैध खनन, भंडारण और परिवहन करने वालों में हड़कंप
- अप्रैल से अब तक 16 प्राथमिकियां दर्ज और 21 वाहन जब्त
- 152.35 लाख (1.52 करोड) जुर्माना वसूला
Ashish Tagore
Latehar : जिले में अवैध उत्खनन, भंडारण और परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. डीसी गरिमा सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) आनंद कुमार लगातार छापामारी अभियान चला रहे हैं. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध उत्खनन, भंडारण व परिवहन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. शुभम संदेश से बातचीत करते हुए डीएमओ आंनद कुमार ने बताया कि अप्रैल माह से 24 जून तक जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के मामलों में 21 वाहनों को जब्त कर 16 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि बतौर जुर्माना 152.35 लाख (1 करोड 52 लाख पैतीस हजार) की राशि वसूली की गयी. बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और उपायुक्त के निर्देश पर लगातार छापेमारी की जा रही है.
नहीं बख्शे जायेंगे अवैध कारोबारी : डीएमओ
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि जिले में अवैध खनिज कारोबारियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि अवैध खनिज संपदा के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिह्वित कर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उनको जेल भेजा जायेगा.
20 जून को छापेमारी कर एक लाख 50 हजार सीएफटी किया था जब्त
डीएमओ ने बताया कि 20 जून को ही छापेमारी कर बालूमाथ थाना क्षेत्र के एक कंस्ट्रक्शन साइट में अवैध रूप से भंडार कर रखे गये एक लाख 50 हजार सीएफटी बालू जब्त किया था. जांच में पाया गया कि यह बालू रेलवे निर्माण कार्य में लगे उपकार इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड का है. कंपनी के पास बालू भंडार करने का लाइसेंस भी नहीं था और ना ही कंपनी ने भंडारण के लिए कोई आवेदन दिया था. बाद में कंपनी ने, जो कागजात उपलब्ध कराये, उसमें और बालू भंडारण में भिन्नता पायी गयी. इसे लेकर डीएमओ ने अवैध बालू भंडारण को लेकर उपकार इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ बालूमाथ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
[wpse_comments_template]