Latehar : लातेहार शहरी क्षेत्र में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर गुरुवार को शहर के जुबली चौक व प्रमुख बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. नगर पंचायत की टीम ने सड़क किनारे फटपाथ पर दुकान लगाने वालों के सामान हटा दिया और संबंधित दुकानदारों पर 16 सौ रुपए का जुर्माना लगाया.
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अतिक्रमण से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी होती है. सड़क जाम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहता है. प्रशासन ने फुटपाथ दुकानदारों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने एवं नियमों का पालन करने की अपील की है. वरना कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी है. इसका असर भी हुआ है. कई लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा लाया. नगर प्रशासक ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा. नियम तोड़ने वालों पर आर्थिक दंड के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. अभियान में नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर, सेनेटरी सुपरवाइजर सहित नगर पंचायत कर् शामिल थे.
यह भी पढ़ें : वाटिकन में पोप चयन की प्रक्रिया जारी, दूसरे दिन भी काले धुएं ने बढ़ाई प्रतीक्षा