Balumath (Latehar): भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इस बात पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है कि 21वीं शताब्दी में भी डायन के नाम पर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों से मामला प्रकाश में आया कि बालूमाथ के बालू गांव में एक आदिवासी महिला को उसके गांव से इस लिए निकाल दिया गया, क्योंकि गांव वालों ने उस पर डायन होने का आरोप लगाया था. प्रतुल ने कहा हद तो तब हो गई जब पूरी ग्राम सभा की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. इसे पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-read-together-3-news-related-to-dumri-by-election-including-magistrate-found-missing-from-check-post/">गिरिडीह
: चेक पोस्ट से गायब मिले मजिस्ट्रेट सहित डुमरी उपचुनाव से जुड़ी 3 खबरें एक साथ पढ़ें प्रतुल ने लातेहार पुलिस से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाये. साथ ही आदिवासी महिला को प्रताड़ित करने में जिन लोगों का हाथ रहा है, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. प्रतुल ने कहा कि महिला ने सामाजिक बहिष्कार का भी आरोप लगाया जो कि बेहद संगीन है. इसकी भी गहराई से जांच हो. प्रतुल ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह इस सामाजिक कुरीति के खिलाफ गांव में व्यापक जन अभियान चलाये. इसे भी पढ़ें-डुमरी">https://lagatar.in/dumri-by-election-jharkhandi-khatiani-morcha-accuses-ajsu-of-hijacking-its-candidate/">डुमरी
उपचुनाव : झारखंडी खतियानी मोर्चा ने आजसू पर उसके प्रत्याशी को हाईजैक करने का लगाया आरोप [wpse_comments_template]
लातेहारः डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ना मामले में प्रशासन करे कड़ी कार्रवाई- प्रतुल

Leave a Comment