Latehar: वरीय अधिवक्ता समशुल कमर खान के गवर्नमेंट प्लीडर (जीपी) बनाये जाने पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने उन्हें बधाई दी है. अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ताओं ने उन्हें बुके भेंट किया और बधाई दी. वरीय अधिवक्ता मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि खान के कार्यकाल में यहां के लोगों को न्याय सुलभ होगा और सरकारी दीवानी मुकदमों में सरकार का पक्ष जोरदार ढंग से रखा जा सकेगा. बधाई देने वालों मे अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार, संयुक्त सचिव लाल अरविंद नाथ शाहदेव, गणेश प्रसाद, सबिता साहु, नवीन कुमार गुप्ता, अब्दुल सलाम, प्रमोद कुमार पांडेय, रिंकू पांडेय, अश्विनी कुमार, विकास कुमार, मो इरशाद आदि शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- पांकीः">https://lagatar.in/panki-two-sides-fight-in-land-dispute-4-seriously-injured/">पांकीः
जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 4 गंभीर रूप से घायल [wpse_comments_template]
लातेहारः समशुल कमर खान को अधिवक्ता संघ ने दी बधाई

Leave a Comment