सेल टासरा प्रबंधन एकमुश्त भूमि अधिग्रहण पर राजी, धरना समाप्त
कई मांगों पर दिया गया जोर
लॉयर्स इंगेजमेंट रूल 2018 के आलोक में राज्य में एपीपी की नियुक्ति अधिवक्ताओं के बीच से की जाए. अधिवक्ता के कल्याण के लिए कोष प्रदान किया जाए. राज्य के विभिन्न जिलों में बार भवनों के निर्माण हेतु कोर्ट परिसर से सटे भूमि आवंटित किया जाय. वक्ताओं नै कहा कि झारखंड बार काउंसिल के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, उसे लातेहार जिला अधिवक्ता संघ अनुपालन करेगी. बैठक में अध्यक्ष राजमणि प्रसाद, सचिव वृद कुमार, अनिल ठाकुर, सुनील कुमार, नवीन कुमार, रमन कुमार महतो, पंकज कुमार, विवेक कुमार गुप्ता, संतोष कुमार रंजन, संजय कुमार, समसुल कमर खान समेत कई अधिवक्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-drinkers-and-driving-without-helmet-papers-should-be-careful/">चंदवा: पीकर और बिना हेलमेट-कागजात के वाहन चलाने वाले संभल जाएं, नहीं तो… [wpse_comments_template]

Leave a Comment