Search

लातेहार : आजसू ने मनाया हूल दिवस, अमर शहीदों को अर्पित की पुष्पांजलि

Latehar: आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में हुल दिवस के मौके पर अमर स्वतंत्रता सेनानी सिद्धो-कान्हू चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पाजंलि की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने की. उन्होंने कहा कि संथाल विद्रोह मुट्ठी भर आदिवासियों ने शुरू किया था, जो बाद में जन आंदोलन बन गया. संथालियों ने अपने परंपरागत हथियारों के दम पर ही ब्रिटिश सेना को पस्त कर दिया था. 1855 के संथाल विद्रोह में 50000 से अधिक लोगों ने अंग्रेजों हमारी माटी छोड़ो का आह्वान किया था. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/high-court-notice-to-criminal-akhileshs-shooter-sudhir-dubey-and-kanhaiya-singh/">झारखंड

हाइकोर्ट से अपराधी अखिलेश के शूटर सुधीर दुबे और कन्हैया सिंह को नोटिस

विद्रोह के नायक थे सिदो-कान्हू, चांद-भैरव

आजसू नेता ने कहा कि विद्रोह के नायक सिदो, कान्हू, चांद और भैरव चार भाई थे. उन्होंने अंग्रेस शासन, जमींदार व महाजनी प्रथा के विरूद्ध आवाज उठायी. जमीनदार कर्ज अदा नहीं करने पर पूरे परिवार को बंधुआ मजदूर बना लेते थे. मालगुजारी नहीं देने पर उनकी जमीन नीलाम कर दी जाती थी. ऐसे क्रांतिकारी विचारधारा के खिलाफ उन्होने आवाज उठायी. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रवण पासवान, विजेंद्र दास, नब्बू भुइयां, प्रीतम गुप्ता, दीपक दुबे, विकाश साहू, राहुल जायसवाल व रोहित कुमार कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-strongly-opposed-the-uniform-civil-code-by-taking-out-a-bike-rally-on-hul-day/">चांडिल

: हूल दिवस पर बाइक रैली निकाल कर समान नागरिक संहिता का किया तीव्र विरोध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp