भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सतबरवा BDO, मुख्य सचिव को पत्र लिख कार्रवाई की मांग)
अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला-जिला अध्यक्ष
अमित कुमार पांडेय ने कहा कि आज पढ़ाई, दवाई और न्याय आम आदमी के पहुंच से दूर हो गया है. अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. यहां बिचौलियागिरी हावी हो गयी है. अंचलाधिकारी एवं भूमि माफियाओं की सांठ-गांठ से किसी भी प्रकृति की भूमि की खरीद और बिक्री आसानी से हो जाती है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सदर अस्पताल में वर्षो पहले अल्ट्रासाउंड के लिए मशीन खरीदी गयी थी, लेकिन निजी संस्थानों के दबाव के कारण उसे चालू नहीं किया जा रहा है. जिले में शिक्षा व्यवस्था पर करोड़ों खर्च किया जाता है. इसके बावजूद मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट में लातेहार जिला 20वें स्थान पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : पूर्व">https://lagatar.in/naxalite-attack-case-on-former-mla-nia-files-second-supplementary-charge-sheet/">पूर्वविधायक पर नक्सली हमले का मामला : NIA ने दूसरा पूरक आरोप पत्र दाखिल किया [wpse_comments_template]
Leave a Comment