Latehar: बेतला के अली हसन अंसारी को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का लातेहार जिला अध्यक्ष बनाया गया है. राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जमीरूद्दीन अंसारी ने अपने गढ़वा स्थित आवासीय कार्यालय पर बुधवार को अली हसन अंसारी को मनोनयन पत्र सौंपा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अली हसन अंसारी राजद के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में वर्षो से अपनी सेवायें दी है. वह संगठन के प्रति काफी संवेदनशील व सक्रिय रहते हैं. उन्हें अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने से लातेहार में राजद और अधिक मजबूत होगा. वे बेहतर कार्य करेंगे. मौके पर डॉ. मकबूल उपस्थित थे. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर सरफराज अंसारी, शहनवाज अंसारी, विक्टर केरकेट्टा, सरीफ अंसारी, एकराम अंसारी, इबरार अंसारी, जुल्फेकार अंसारी, अली अख्तर अंसारी व परवेज़ आलम ने उन्हें बुके भेंट कर बधाई दी.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर की दो खबरें : 48 घंटे में सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाएं : डीसी
दूसरी खबर
एलपीएल: लातेहार जांबाज व लातेहार बुल्स जीता
Latehar: जिला स्टेडियम मे खेले जा रहे लातेहार प्रीमियर क्रिकेट लीग में बुधवार को दो मैच खेले गये. पहला लातेहार जांबाज और लातेहार इंडियन के बीच खेला गया. लातेहार इंडियन ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये. धनंजय पांडेय 58, अमोस एक्का 50 तथा रौशन कुमार ने 12 रनों का योगदान दिया. लातेहार जांबाज की ओर से बलराम व उज्ज्वल ने तीन- तीन तथा अमन कुमार ने दो विकेट लिए. लातेहार जांबाज अपने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी. इस तरह 6 रन से मैच हार गई. न्यूटन आनंद 19, अजय साहू 45 , जैकी 30 व श्रवण महली ने 22 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच लातेहार इंडियन के आमोश एक्का को चुना गया. मैच के अंपायर कुमार शानू व आर्यन तिवारी तथा स्कोरर प्रताप थे.
इसे भी पढ़ें-मोदी कैबिनेट : केंद्रीय कर्मियों व पेंशनभोगियों का चार फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
लातेहार रॉयल्स 83 रन पर ही ढेर हुई
दूसरा मैच लातेहार बुल्स और लातेहार रॉयल्स के बीच खेला गया. लातेहार बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट खोकर 131 रन बनाये. राजा बाबू 40, आनंद कुमार सिंह नाबाद 50 तथा जयदेव ने 18 रनों का योगदान दिया. वहीं लातेहार रॉयल्स की टीम 16 वे ओवर में ही 83 रन पर ही पूरी टीम ढेर हो गई. मैन ऑफ द मैच लातेहार बुल्स के शनि सचिन तिवारी चुने गये. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]