Search

लातेहार : नोटिस से अधिक भूमि अधिग्रहण करने का आरोप

Latehar: सदर प्रखंड के मननचोटाग की महिला उषा देवी पति स्व. आनंद कुमार महलका ने भू-अर्जन पदाधिकारी, लातेहार को एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अपने ज्ञापन में बताया है कि लातेहार अंचल के खाता संख्या 4 के प्लॉट नंबर 7,8 और 9 उनकी रैयती भूमि है. रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए इस भूमि का कुछ हिस्सा अधिग्रहण करने के लिए उन्हें नोटिस प्राप्त हुआ है. उषा देवी ने ज्ञापन में बताया है कि जितनी भूमि अधिग्रहण करने के लिए नोटिस उन्हें दिया गया है, उससे अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. यह गलत है. उन्होंने फिर से उनकी मापी कराने का आग्रह किया है, ताकि पता चल सके कि कितनी भूमि का अधिग्रहण किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इसी प्लॉट में उनकी जमीन का कुछ हिस्सा सर्वे में सुनील पाल व अभय कुमार कुशवाहा के नाम से दर्ज हो गया है. बताया कि वह जमीन उनकी है और साल 2022 तक ऑनलाइन रसीद कटती रही है. उन्होंने पूर्व के अंचलाधिकारी पर उनकी 4.31 एकड़ भूमि को गलत ढंग से किसी और के नाम पर दर्ज कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उपायुक्त, लातेहार को एक आवेदन सौंपा गया था. इस संबंध में उन्होंने हाईकोर्ट में भी मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें -बंगाल-ओडिशा">https://lagatar.in/cyclone-dana-is-about-to-hit-bengal-odisha-its-effect-will-be-seen-in-jharkhand-schools-closed-in-odisha-from-23-to-25-october/">बंगाल-ओडिशा

में दस्तक देगा चक्रवात ‘दाना’, झारखंड में भी दिखेगा असर, ओडिशा में तीन दिन स्कूल बंद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp