Search

लातेहार : घटिया ईंट से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की चहारदीवारी का निर्माण कराने का आरोप

Latehar : जिले के बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई कॉलेज) में चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने हाल में ही इसका शिलान्यास किया था. आरोप है कि कार्य के संवेदक के द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि घटिया गुणवत्ता वाली ईंटों का प्रयोग चहारदीवारी के निर्माण में किया जा रहा है.

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर रखे गये ईंटों की गुणवत्ता की जांच कराने पर पता चल जायेगा कि कितना घटिया काम किया जा रहा है. इस संबंध में जब निर्माण स्थकल पर मौजूद संवेदक के मुंशी से पूछा गया तो उसने सफाई देते हुए बताया कि बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में वर्तमान में किसी भी भट्ठे से ईंटों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जिस कारण मजबूरी में इन ईंटों से काम कराया जा रहा है.

 

 ग्रामीणों का कहना है कि जब निर्माण सामग्री की उपलब्धता नहीं थी तो कार्य को आगे क्यों बढ़ाया गया. इस मामले में विभागीय अधिकारियों की चुप्पी भी कई सवाल खड़े कर रही है. विभागीय पदाधिकारी न तो निर्माण स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और ना ही कार्य की गुणवत्ता की जांच के कोई दिशा-निर्देश उनके द्वारा दिया गया है. हालांकि इस संबंध में पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन संबंधित अधिकारियो से संपर्क नहीं हो पाया.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp