Search

लातेहार : कस्तूरबा विद्यालय के छात्रावास निर्माण में अनियमितता का आरोप

Latehar :  सदर प्रखंड के मनन चोटाग ग्राम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय  लातेहार में छात्रावास भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने छात्रावास भवन निर्माण में व्यापक अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि छात्रावास निर्माण में प्राक्कलन के अनुसार निर्माण सामग्रियों का उपयोग नहीं किया जा रहा है. आरोप है कि निर्माण कार्य में घटिया ईंट व निम्न गुणवत्ता वाले लोहे के छड़ों का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य एजेंसी के द्वारा पहले से ही बालू का भंडारण कर रखा है और बालू की गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है. इसका विरोध ग्रामीणों ने पहले किया था लेकिन निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया. इस संबंध में निर्माण कार्य एजेंसी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिका छात्रावास का भवन एवं मरम्मति का कार्य कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर इसका ऑनलाइन शिलान्यास 29 दिसंबर 2021 को किया था. इसे भी पढ़ें–रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-district-planning-executive-committee-meeting/">रामगढ़

: जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक, डीसी ने दिए कई दिशा- निर्देश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp