Barwadih (Latehar): प्रखंड मुख्यालय के बाजार निवासी शिवकुमार जायसवाल के घर से गढ़वाटांड़, पैरा, लेदगांईं संत क्लारेट स्कूल से होते हुए लुहुर आरइओ रोड तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. आरोप है कि सड़क के पीसीसी ढलाई में संवेदक द्वारा निम्न स्तर के सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक तरफ से सड़क बनती आ रही है तो दूसरी ओर से सड़क उखड़ती जा रही है. ज्ञात हो कि 10 मार्च 2024 को विधायक रामचंद्र सिंह ने इस सड़क का शिलान्यास किया था. उस समय उन्होंने संवेदक को कड़ी हिदायत दी थी कि कार्य में अनियमितता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक द्वारा दी गई हिदायत को भी संवेदक दरकिनार कर घटिया कार्य कर रहे हैं. इस संबंध में कनीय अभियंता बिंकोस खेस से दूरभाष पर पूछे जाने पर बताया कि कार्य की शुरुआत में मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया था. उसके बाद चुनाव में व्यस्त होने के कारण नहीं जा पाए हैं. उन्होंने बताया कि अगर अनियमितता हो रही है तो इसकी जांच करायी जायेगी.
इसे भी पढ़ें – डीपीएस बोकारो के छात्र हार्दिक को राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में देशभर में पहला स्थान
सरकारी पैसों के बंदरबांट करने की है योजना : कन्हाई
पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी क्षेत्र में विकास का योजनाएं लाई जा रही है, उसे संवेदक एवं संबंधित अधिकारी द्वारा लूट की योजना बना दिया जा रहा है. घटिया कार्य कर सरकारी पैसों का बंदरबांट कर लिया जा रहा है. उन्होंने कहा की इस सड़क निर्माण कार्य का जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें –राजस्थान में बरस रही है आग…बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री सेल्सियस के पार! फलोदी शहर का पारा पचास डिग्री पहुंचा…
[wpse_comments_template]