Latehar : श्रीरामचरित मानस नवाह्य परायण पाठ महायज्ञ का यह 50वां साल है. स्वर्ण जयंती वर्ष में मां दुर्गा की आराधना धूमधाम से की जा रही है. दिन में मानस पाठ के बाद संध्या में प्रतिदिन रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. महायज्ञ समिति के प्रवक्ता चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि शारदीय नवरात्र की चौथी तिथि से नवमी तिथि तक प्रतिदिन शाम में महायज्ञ परिसर मे रामलीला के अलावा भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि वाराणसी के कलाकारों द्वारा भगवती जागरण व झांकिया निकाली जायेगी. श्रीराम दरबार के अलावा माता दुर्गा, राम भक्त हनुमान आदि की आकर्षक झांकियां भी निकाली जायेगी.
इसे भी पढ़ें-हेमंत कैबिनेट की बैठक खत्म, 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर
स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने की कोशिश
चंद्रप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि महायज्ञ इस वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा है. इसे यादगार बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. महासमिति के मुख्य संरक्षक सह विधायक बैद्यनाथ राम के अलावा अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद व कोषाध्यक्ष विनोद कुमार महलका के अलावा महासमिति के सभी छोटे-बड़े सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात लगे हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक मानस परायण पाठ किया जाता है. संध्या साढ़े छह से आठ बजे तक आरती व कीर्तन तथा साढ़े आठ बजे से रामलीला का आयोजन किया जाता है. चौथी तिथि से भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है.
दूसरी खबर
केमिस्ट एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष बने विनोद, रौनियार वैश्य महासभा ने दी बधाई
Latehar : झारखंड प्रदेश रौनियार वैश्य महासभा के पूर्व महासचिव विनोद बिहारी गुप्ता को लातेहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का लातेहार जिला अध्यक्ष चुना गया है. रौनियार वैश्य महासभा ने उन्हें बधाई दी है. रौनियार वैश्य महासभा जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विनोद बिहारी गुप्ता के एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष बनने पर यहां के रौनियार समाज में हर्ष व्याप्त है. वह इस पद के प्रबल दावेदार थे. बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता, जिला महासचिव अनूप कुमार, जिला कोषाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता, लातेहार प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता व सचिव उमेश प्रसाद गुप्ता आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें-रांची के CMPDI में लें वर्चुअल रियलिटी म्यूजियम का आनंद, सौर मंडल के रहस्य जानें
[wpse_comments_template]