Search

लातेहार: अमलेश कुमार बने सांसद प्रतिनिधि, लोगों ने दी बधाई

Latehar: भाजपा जिला महामंत्री अमलेश कुमार सिंह को सांसद कालीचरण सिंह ने लातेहार विधानसभा का प्रतिनिधि मनेानीत किया है. इस संबंध में उन्‍होंने एक पत्र जारी कर डीसी को इससे अवगत कराया है. उन्‍होंने लातेहार जिला स्‍तरीय बैठकों में अमलेश कुमार सिंह को भाग लेने के लिए आमंत्रित करने की बात कही है. अमलेश ने कहा क‍ि क्षेत्र की समस्‍याओं को जिला स्‍तरीय बैठक में प्रमुखता से उठाना एवं उसका निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्‍होंने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्‍हें जो जवाबदेही दी गयी है, उसका वे पूरी इमानदारी व निष्‍ठा के साथ निवर्हन करेगे. अमलेश कुमार को लातेहार विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किये जाने पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्‍य राजधनी प्रसाद यादव, पूर्व जिला अध्‍यक्ष लाल कौशल नाथ शाहदेव, प्रेमचंद पांडेय, जिप अध्‍यक्ष पूनम देवी व जिला अध्‍यक्ष पंकज कुमार सिंह, उपाध्‍यक्ष राकेश कुमार दुबे, महामंत्री बंशी यादव के अलावा रामदेव सिंह, कल्‍याणी पांडेय, सीतामनी तिर्की, गोविंद प्रसाद, गणेश प्रसाद, आनंद सिंह, राकेश साहू, विष्‍णु देव प्रसाद गप्‍ता, हरिओम प्रसाद, शिल्‍पा कुमारी ने उन्‍हें बधाई दी है. बता दें कि अमलेश सिंह लातेहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव भी हैं. इनके कार्यकाल में लातेहार जिला टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/no-stay-on-wakf-law-government-given-seven-days-to-respond-status-quo-will-remain-sc/">वक्फ

कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp