Search

लातेहार : वक्फ बिल के खिलाफ अंजुमन इस्लामिया ने किया प्रदर्शन

Latehar : अंजुमन इस्लामिया कमेटी, लातेहार के सदस्यों ने शनिवार को वक्फ बिल के खिलाफ लातेहार में जोरदार प्रदर्शन किया. इससे पहले  माको मोड़ से मार्च निकाला गया. मार्च शहर के मेन रोड होते हुए  समाहरणालय पहुंचा, जहां सभा का आयोजन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बिल वापस लो, संविधान की हत्या बंद करो, काला कानून वापस लो जैसे नारे लगाए. प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह शरीक हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल लाकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को कमजोर करना चाहती है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इसका विरोध कर रहे हैं. युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि वक्फ की जमीनें मुसलमानों की हैं. इन पर सिर्फ मुसलमानों का अधिकार है. केंद्र सरकार कानून वापस लेना होगा. झामुमो नेता रिजवान अंसारी ने कहा कि सरकार वक्फ की जमीनें अडानी-अंबानी को देना चाहती है.यह हमारे धर्म पर हमला है. अगर सुप्रीम कोर्ट से फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया तो आंदोलन जारी रहेगा. शमसुल होदा ने कहा कि मुस्लिमों को गुमराह कर कानून में छेड़छाड़ करना गलत है. जब तक कानून वापस नहीं होता, लड़ाई जारी रहेगी. नसीम साहब ने कहा कि वक्फ की जमीन को बचाने की जिम्मेदारी मुसलमानों की है. विरोध प्रदर्शन के बाद कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सोपा.  मौके पर इमरान साहब, हेसामूल, वारिश अंसारी, नेजाम साहब, अख्तर, शामसाद आलम, खुस्तर, मुफ्ती मुदसीर, गुलाम गौस साहब, कारी जियउद्दीन, अब्दुल वकील, सलाम अंसारी, मुस्तफा, मास्टर रशीद जी, इस्माइल, इमरान अंसारी, टिंकू, शहजाद, असगर खान, महबूब, अब्दुल अंसारी, हसीब अंसारी, मोतिउर्राह्मण, नौशाद, गुलाम हुसैन, शेर मोहम्मद, तस्लीम साहब, तबरेज, हैदर, अफाक समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/new-initiative-of-jharkhand-government-awareness-will-be-created-for-marriage-registration/">झारखंड

सरकार की नई पहल, मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए चलेगा जागरूकता अभियान
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp