Arjun Viswakarma Latehar: पिछले नौ दिनों से सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरवाडीह निवासी दीपक कुमार का इलाज रांची के आर्किड मेडिकल सेंटर में चल रहा है. इसके इलाज में लाख रुपए अब तक खर्च हो गए हैं. गरीब परिवार के इस युवक के इलाज में पैसा रुकावट बन रहा है. इसे लेकर परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगायी है. इसमें प्रखंड के समाजसेवी सह जिला पार्षद बरवाडीह पश्चिमी के भावी प्रत्याशी ज्वाला प्रसाद गुप्ता भी सक्रिय हैं. इसे भी पढ़ें- विकास">https://lagatar.in/the-light-of-development-will-reach-every-street-locality-mamta-devi/">विकास
की रोशनी हर गली मोहल्ले तक पहुंचेगी : ममता देवी उन्होंने सरकार के साथ ही आमजनों से युवक के समुचित इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की है. उन्होंने बीडीओ राकेश सहाय के माध्यम से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत चिकित्सा सहायता राशि उपलब्ध कराने को लेकर सभी चिकित्सीय प्रमाण पत्र समेत अन्य कागजात सौंपे हैं. इस पर बीडीओ ने गंभीरता दिखाते हुए परियोजना निदेशक आईटीडीए लातेहार से राशि उपलब्ध कराने की अनुशंसा कर दी है. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-two-cars-collide-at-patratu-tala-tad-bend-four-people-injured/">रामगढ़
: पतरातू ताला ताड़ मोड़ पर दो कारों में भिड़ंत ,चार लोग घायल [wpse_comments_template]
लातेहार: घायल युवक की मदद की अपील, बीडीओ को सौंपे कागजात

Leave a Comment