Latehar : लातेहार जिला कांग्रेस की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 24 मई को प्रस्तावित संविधान बचाओ रैली की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया. प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि पंकज तिवारी ने कहा कि संविधान बचाओ रैली 24 मई की सुबह 10 बजे लातेहार बाजारटांड़ से शैरू होकर समाहरणालय मोड़ तक जाएगी. रैली की सफलता को लेकर बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई. उन्हें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव ने कहा कि संविधान बचाओ रैली के माध्यम से केन्द्र सरकार को यह बताया जाएगा कि संविधान से छेड़छाड़ कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेसजन एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं. महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी होगी. युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव ने युवाओं से बढ़-चढ़ कर भाग लेने को कहा. बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब आलम, हरिशंकर यादव, दारोगी यादव, अशगर खान, अमीर हयात, रीगन कुमार, मोती उरांव, अख्तर हुसैन, सुनील प्रसाद, साजन कुमार, सुरेंद्र उरांव, मनोज पासवान चमरू उरांव आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : जीएसटी">https://lagatar.in/ed-seized-60-lakh-from-the-accounts-of-shell-companies-in-gst-scam/">जीएसटी
घोटालाः इडी ने शेल कंपनियों के खाते से 60 लाख जब्त किया

लातेहार : जिला कांग्रेस की बैठक में संविधान रैली को सफल बनाने की अपील
