Chandwa, Latehar: चंदवा प्रखंड के लाधुप पंचायत में महागठबंधन दल के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता लाधुप पंचायत के मुखिया बिफई मुंडा एवं पंचायत समिति सदस्य बुधन गंझू ने संयुक्त रूप से की. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा एवं चंदवा प्रखंड सचिव मोहम्मद इजहार उपस्थित थे. लोकसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी को विजयी बनाने की अपील की गयी. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य पप्पन खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन गंझू , पूर्व पंचायत समिति सदस्य खुर्शीद खान, जोहन मुंडा, कार्तिक मुंडा, वार्ड सदस्य बबलू खान, टिंकू यादव, फारुख खान व जियाउल खान समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-गढ़वा : मतदाताओं को बताया प्रत्याशी व चुनाव चिन्ह, पीठासीन पदाधिकारी गिरफ्तार